विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

एरिजोना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ अमेरिकी एफ-16 जेट विमान, पायलट के बारे में कोई खबर नहीं

एरिजोना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ अमेरिकी एफ-16 जेट विमान, पायलट के बारे में कोई खबर नहीं
प्रतीकात्मक फोटो
लॉस एंजिलिस: दक्षिण पश्चिमी राज्य एरिजोना में एक एफ-16 लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिकी वायुसेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पायलट के बारे में अब तक कोई खबर नहीं मिल पाई है और उसकी तलाश की जा रही है।

वायुसेना ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि ‘फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।’ बयान के अनुसार, विमान एरिजोना के समीप ल्यूक वायुसेना स्टेशन के उत्तर में स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बज कर 45 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इस बयान में कहा गया है कि ल्यूक वायुसेना स्टेशन के अधिकारी और स्थानीय प्राधिकारी खोज एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। दूरस्थ और दुर्गम इलाके की वजह से पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित एफ-16 का उपयोग करीब 20 देश करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एरिजोना, दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिकी एफ-16 जेट विमान, Arizona, Crashed, American F-16 Jet Aircraft
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com