विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

अमेरिका व दक्षिण कोरिया ने शुरू किया अभी तक का सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास, उत्तर कोरिया ने लगाया उकसाने का आरोप

अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपना अभी तक का सबसे बड़ा संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया है .

अमेरिका व दक्षिण कोरिया ने शुरू किया अभी तक का सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास, उत्तर कोरिया ने लगाया उकसाने का आरोप
प्रतीकात्मक इमेज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास
उत्तर कोरिया ने लगाया उकसाने का आरोप
अभ्यास सोमवार से शुरू हुआ है
सोल: अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपना अभी तक का सबसे बड़ा संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया है जिसे उत्तर कोरिया ने ‘उकसावा’ बताया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बुधवार को उत्तर कोरिया द्वारा शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया उक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. सोल में वायुसेना के बताया कि इस पांच दिवसीय ‘विजिलेंट ऐस’ अभ्यास में एफ-22 राप्टर स्टिल्थ लड़ाकू विमानों सहित 230 विमान और हजारों की संख्या में सैनिक शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान के सहयोग से संतुष्ट नहीं

अभ्यास सोमवार से शुरू हुआ है. प्योंगयांग ने सप्ताहांत पर इस अभ्यास की आलोचना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर परमाणु युद्ध के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. 

VIDEO: उत्तर कोरिया के सेना प्रमुख को गोलियों से भुना
उत्तर कोरिया द्वारा पूरे अमेरिकी महाद्वीप में कहीं भी निशाना बना सकने की क्षमता रखने वाले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने के पांच दिन बाद यह अभ्यास हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: