अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Amazon CEO Jeff Bezos) की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) अपने पति से तलाक लेने के बेहद करीब है. इस सप्ताह अदालत में दायर दस्तावेजों के हवाले से मीडिया ने यह जानकारी दी.
तलाक लेने के बाद टेलीविजन होस्ट सांचेज अपने अरबपति बॉयफ्रेंड बेजोस के साथ शादी कर सकेंगी.
फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, सेलिब्रिटी की वकील लॉरा वासेर ने हॉलीवुड पावर प्लेयर पैट्रिक व्हिटसेल (Patrick Whitesell) के साथ सांचेज के तलाक की मध्यस्थता की. इसे इस महीने के अंत में अंतिम रूप दिया जाएगा.
सांचेज ने व्हिटसेल से वर्ष 2005 में शादी की थी. पिछले साल दोनों अलग हो गए थे, दंपति के दो बच्चे भी हैं.
अमेजन के सीईओ बेजोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी से पहले ही तलाक ले लिया है. अप्रैल में दोनों का तलाक हुआ था, जिसे इतिहास का सबसे बड़ा तलाक समझौता बताया गया.
Amazon CEO Who is Jeff Bezos? (कौन हैं जेफ बेजोस?)
जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अमेजन (Amazon) के फाउंडर और सीईओ हैं. इनका जन्म न्यू मेक्सिको (New Mexico) में हुआ और पालन पोषण हस्टन (Houston) में हुआ. साल 1986 में उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) ग्रैजुएशन की.
साल 1994 में उन्होंने अमेजन की शुरुआत की. पहले इस कंपनी का नाम कैडेब्रा (Cadabra) जिसे बाद में बदलकर अमेजन (Amazon) किया गया. क्योंकि जेफ एक साथी ने कंपनी का नाम कैडेब्रा के बजाय कैडेवर पढ़ा.
शुरू में अमेजन पर सिर्फ किताबें बिका करती थीं, इसके साथ ही जेफ एक (Bezo's Garage) गराज में काम किया करते थे. इसके साथ-साथ वो अमेजन पर भी धीरे-धीरे बाकी चीज़ें सेल करने लगे.
और अब, Amazon दुनिया की सबसे बड़ी और सफल वेबसाइट में से एक है. साल 2018 में इस कंपनी की कुल वर्थ करीब 900 बिलियन डॉलर है. वहीं, जेफ बेजोस की खुद की नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर है.
अब जेफ ने कई और कंपनियां खरीद ली हैं जैसे Whole Foods, The Washington Post, Twitch और IMDB.
जेफ के पास उनकी पहली कंपनी अमेजन के 17 प्रतिशत शेयर हैं.
साल 2017 में, Jess Bezos हर साल सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले स्थान पर आने वाले बिल गेट्स (Bill Gates) को पछाड़ दिया था. जेफ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनें.
जेफ बेजोस ने साल 1994 में शादी की और अब उनके चार बच्चे हैं.
पढ़ें अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस से जुड़ी और खबरें...
Amazon CEO ने Cowboy स्टाइल में रेस्ट्रो में मारी एंट्री, New Year पर VIDEO में दिखा जबरदस्त अंदाज़
दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने मीटिंग में पहना पैजामा, पीछे की वजह है यह
बिल गेट्स को पछाड़ Amazon के CEO जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने तोड़ी शादी, तलाक के बाद पत्नी बनेंगी दुनिया की 5वीं सबसे अमीर व्यक्ति
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं