विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2014

अल कायदा ने ली बेरुत विस्फोट की जिम्मेदारी

बेरुत:

लेबनान की राजधानी बेरूत में बुधवार सुबह ईरानी सांस्कृतिक दूतावास के समीप दोहरे आत्मघाती विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा घायल हो गए। अल कायदा से संबद्ध अब्दुल्ला आजम ब्रिगेड ने इस विस्फोट की जवाबदेही ली है।

अलजदीद टीवी एवं प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके बीर हसन में ईरानी सांस्कृतिक दूतावास के समीप स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे कार सवार आत्मघाती ने खुद को उड़ा दिया।

इस आत्मघाती विस्फोट के थोड़ी ही देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे आत्मघाती ने भी खुद को उड़ा दिया जिससे वहां घना काला धुआं फैल गया।

अपने ट्विटर खाते पर दिए गए संदेश में अब्दुल्ला आजम ब्रिगेड ने आत्मघाती विस्फोटों में हाथ का दावा किया है। यह संगठन कई देशों में आतंकवादी हमलों के लिए बनाया गया है।

लेबनान के लोक स्वास्थ्य मंत्री वाएल अबोउ फाउर ने विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या 5 बताई जबकि 80 से अधिक के घायल होने की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि लेबनान में नए मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद दोहरा बम विस्फोट देश में सुरक्षा स्थिति को अस्थिर करने के लिए किया गया है।

अब्दुल्ला आजम ब्रिगेड ने पिछले वर्ष 19 नवंबर को उसी इलाके में स्थित ईरानी दूतावास को निशाना बनाकर किए गए दोहरे विस्फोट की भी जिम्मेदारी ली।

लेबनान की सेना ने सऊदी नागरिक माजिद-अल-माजिद जिसे 'अमीर' के रूप में जाना जाता है, को गिरफ्तार किया था। इस वर्ष 4 जनवरी को उसकी हिरासत में मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लेबनान में धमाका, बेरूत में धमाका, अलकायदा, Blasts In Lebanon, Alquaeda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com