विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2014

नेपाल में विमान हादसे में उस पर सवार सभी 18 लोगों की मौत

काठमांडो:

नेपाल एयरलाइंस का एक विमान देश के पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक प्रशिशु और एक विदेशी सहित सभी 18 लोगों की मौत हो गई।

19 सीट वाले विमान में 15 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य थे। पोखरा में कल उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही इसका संपर्क खत्म हो गया था। नेपाल के पुलिस प्रवक्ता गणेश के सी ने बताया कि जुमला जा रहे विमान के अर्घखांची जिले के मसीने लेक में पहाड़ पर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 18 लोगों की मौत हो गयी। सभी शवों को ढिकुरा गांव में दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया और काठमांडो लाया जा रहा है। यह जगह काठमांडो से करीब 500 किलोमीटर दूर है।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में डेनमार्क का एक नागरिक भी शामिल है। विमान का मलबा आज सुबह मिला। भारी बारिश की वजह से कल बचाव कार्य बाधित हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल एयरलाइंस, विमान हादसा, नेपाल में विमान हादसा, Nepal Airlines, Plane Crash Tragedy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com