विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2018

आइंस्टीन के पत्र की 18,000 अमेरिकी डॉलर में हो सकती है नीलामी, जानें क्या है इस लेटर में

जर्मनी के भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा लिखित एक पत्र की 18,000 अमेरिकी डॉलर में नीलामी हो सकती है. इस पत्र में उन्होंने चाय के लिए अपने सहयोगी को आमंत्रित किया है.

आइंस्टीन के पत्र की 18,000 अमेरिकी डॉलर में हो सकती है नीलामी, जानें क्या है इस लेटर में
जर्मनी के भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन (फाइल फोटो)
बोस्टन: जर्मनी के भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा लिखित एक पत्र की 18,000 अमेरिकी डॉलर में नीलामी हो सकती है. इस पत्र में उन्होंने चाय के लिए अपने सहयोगी को आमंत्रित किया है. पत्र में आइंस्टीन के हस्ताक्षर हैं. अमेरिकी के आरआर ऑक्शन के अनुसार इस पत्र में आइंस्टीन ने रीसिनबाच और उनकी पत्नी को चाय पर आमंत्रित किया है. पत्र में 19 अक्तूबर, 1928 की तिथि लिखी हुई है. 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के मंत्री का दावा- स्टीफन हॉकिंग ने भी माना था 'आइंस्टीन के सिद्धांतों से बेहतर हैं वेद'

यह पत्र उस समय लिखा गया था, जब आइंस्टीन, रीसिनबाच और ऑस्ट्रिया के वैज्ञानिक अर्विन श्रोडिन्गर सभी हम्बोल्ट बर्लिन विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे. आइंस्टीन ने पत्र में लिखा था,‘‘मुझे लगता है कि आप मेरे सिद्धांत के बारे में जो तर्कसंगत प्रस्तुति देते हैं वह वास्तव में संभव है, लेकिन यह सबसे आसान नहीं है.’’ 

यह भी पढ़ें: जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का खत होगा नीलाम, इतनी लग सकती है बोली

ऑनलाइन नीलामी के लिए बोली लगाने का काम 12 सितम्बर को बंद हो जायेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com