साना:
यमन के मध्य प्रांत मारिब में सोमवार रात हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के दो नेता मारे गए। प्रांत के एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारी ने बताया, इस रात अमेरिकी ड्रोन ने मारिब के वादी अबिदा इलाके में एक कार को निशाना बनाया जिसमें अलकायदा के स्थानीय नेता जाबिर अल शबवानी और अब्दुल्ला मुबारक बिन हमाद सवार थे।
यमन में अलकायदा संदिग्धों पर एक हफ्ते में यह चौथा ड्रोन हमला था।
यमन के उत्तरी प्रांत अल जाफ में बुधवार को मानव रहित अमेरिकी विमान ने एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। मारिब प्रांत में ड्रोन के एक अन्य हमले में अलकायदा का एक आंतकवादी मारा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी ड्रोन, अलकायदा के आतंकी ढेर, यमन में ड्रोन हमला, US Drone, Al-Qaeda Suspect Killed, Yemen Drone Strike