विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2014

पाकिस्तान स्कूल हमला : दुख से हलकान हो रहा है अल-कायदा

पाकिस्तान स्कूल हमला : दुख से हलकान हो रहा है अल-कायदा
अपने बच्चों के लिए दुखी अभिभावक
पेशावर:

अल-कायदा की क्षेत्रीय शाखा ने आज कहा कि पेशावर के स्कूल में तालिबानी हमले के कारण उसका सीना ‘दुख से छलनी’ हो गया है और उसने उग्रवादी संगठनों से सिर्फ सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का अनुरोध किया।

पेशावर के सैनिक स्कूल पर मंगलवार को हुए आतकंवादी हमले में 149 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे और उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक थे।

अल-कायदा दक्षिण एशिया शाखा के प्रवक्ता ओसामा महमूद ने चार पन्नों का बयान जारी कर कहा, इस हादसे से हमारा दिल दुख, दर्द से छलनी हुआ जा रहा है। महमूद ने कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तानी सेना के अपराध और अत्याचार हद से बढ़ गए हैं और यह भी सही है कि यह सेना अमेरिका की गुलामी और मुसलमानों के नरसंहार में सबसे आगे है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम दबे-कुचले मुसलमानों से बदला लेंगे।

उसने कहा, हमने हथियार अल्लाह के दुश्मन अमेरिका और उसके पालतू शासकों और गुलाम सेना के खिलाफ उठाए हैं। इससे बच्चों, महिलाओं और अपने मुसलमान लोगों को निशाना नहीं बनाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलकायदा, पेशावर, तालिबानी हमला, पेशावर स्कूल पर हमला, Al Qaeda, Al Qaeda Condemns Pakistan, Peshawar School, Pakistan, Attack On Peshawar School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com