विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

अल जज़ीरा के पत्रकारों को मिस्र की अदालत ने 3 साल की सज़ा सुनाई

अल जज़ीरा के पत्रकारों को मिस्र की अदालत ने 3 साल की सज़ा सुनाई
अल ज़जीरा के पत्रकारों को 3 साल की सज़ा सुनाई गई है (फाइल चित्र : एएफपी)
काहिरा: मिस्र की एक अदालत ने शनिवार को समाचार नेटवर्क अल जज़ीरा के तीन पत्रकारों को तीन साल की सज़ा सुनाई है। ये फैसला तब आया है जब दुनिया भर में इन पत्रकारों की रिहाई को लेकर अभियान छिड़ा हुआ है।

जिस वक्त ये सज़ा सुनाई गई तब कैनेडा के मोहम्मद फाहमी और मिस्र के पत्रकार बाहेर मोहम्मद अदालत में मौजूद थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार पीटर ग्रेस्टे की गैर मौजूदगी में उनके खिलाफ ये फैसला लिया गया है। बता दें कि फरवरी में पीटर को उनके देश भेज दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, अल जज़ीरा, मोहम्मद फाहमी, बाहेर मोहम्मद, पीटर ग्रेस्टे, Egypt, Al Jazeera, Baher Mohamed, Mohamed Fahmy, Peter Greste