विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2014

110 यात्रियों वाला एयर अल्जीरिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त

अलजीयर्स:

अल्जीरियाई विमानन कंपनी एयर अल्जीरी के मुताबिक गुरुवार को अल्जीयर्स के लिए फासो से उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद उसके एक यात्री विमान से कंपनी का संपर्क टूट गया था। अब अल्जीरिया की ओर से कहा जा रहा है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि लापता विमान मैकडॉनेल डगलस डीसी-9 है और विमान में विभिन्न देशों के 110 लोग सवार हुए थे।

इससे पहले सूत्र ने कहा कि विमान से उस समय संपर्क टूट गया जब यह अल्जीरिया की सीमा से लगे माली के हवाई क्षेत्र में था।

उत्तरी माली में अंतरराष्ट्रीय सैन्य हस्तक्षेप होने के बावजूद हालात अस्थिर बने हुए हैं। उत्तरी माली में 2012 में जिहादी संगठनों ने कब्जा कर लिया था।

बमाको सरकार और उत्तरी माली के सशस्त्र समूहों ने 17 जुलाई को शांति समझौते के उद्देश्य से अल्जीयर्स में बातचीत की थी।

एयर अल्जीरी के सूत्र ने कहा, 'विमान उस समय अल्जीरिया की सीमा से ज्यादा दूर नहीं था जब चालक दल को खराब दृश्यता के कारण तथा अल्जीयर्स-बमाको मार्ग पर किसी अन्य विमान से टक्कर के खतरे से बचने के लिए आसमान में ही घुमाने को कहा गया था।'

उन्होंने बताया, 'मार्ग बदलते ही संपर्क टूट गया।' एयरलाइन ने संक्षिप्त बयान जारी कर विमान के लापता होने की घोषणा की।

बयान के मुताबिक, 'उआगादूगू से अल्जीयर्स के लिए उड़ान भरने के 50 मिनट बाद एयर अल्जीरी के एक विमान से आज संपर्क टूट गया है।' वक्तव्य के मुताबिक कंपनी ने विमान संख्या एएच5017 की तलाश में आपात योजना बनाई।

इस साल फरवरी में ही अल्जीरिया भीषण विमान हादसे का दर्द झेल चुका है जब एक सी-130 सैन्य विमान खराब मौसम के चलते पर्वतीय पूर्वोत्तर क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गया था और इस हादस में 70 से ज्यादा लोग मारे गये थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर अलजीरिया, अलजीरिया का विमान लापता, Air Algeria, Plane Of Air Algeria Lost
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com