विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2012

वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं नरेन्द्र मोदी : अमेरिका

वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं नरेन्द्र मोदी : अमेरिका
वाशिंगटन: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका जाने का रास्ता साफ हो सकता है। अमेरिका ने एक बयान जारी कर कहा है कि नरेन्द्र मोदी जब चाहें अमेरिका के वीजा के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके बाद आवेदन पर उसी तरह कार्यवाही की जाएगी, जैसे बाकी आवेदकों के साथ की जाती है।

इस घोषणा के साथ अमेरिका ने कहा है कि अमेरिका के गुजरात के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और गुजरात अमेरिकी कंपनियों के लिए एक बहुत आकर्षक मार्केट भी है।

नरेन्द्र मोदी को 2002 में हुए दंगों के बाद अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया था। मोदी के लिए लगातार यह दूसरी खुशखबरी है, क्योंकि हाल ही में ब्रिटेन के अधिकारियों ने भी मोदी का 10 साल पुराना बॉयकॉट खत्म कर उनसे मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, America On Narendra Modi, US Visa For Modi, नरेन्द्र मोदी, मोदी पर अमेरिका, मोदी के लिए वीजा