
नई दिल्ली:
अफगानिस्तान के दूसरे उपराष्ट्रपति सरवर दानिश ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सबूतों के आधार पर अफगानिस्तान पर हुए ताजा हमले की योजना पाकिस्तानी इलाके में ही बनी थी.
पाकिस्तान से बार-बार कहा गया कि वह आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करें, लेकिन दुर्भाग्य से हम अभी तक कोई बदलाव नहीं देख सके हैं. हम पूछते हैं कि तालिबान के पहले के सरगना कहां थे. उन्हें कहां मारा गया? आज तालिबान, हक्कानी नेटवर्क के सरगना कहां रहते हैं?
युद्ध के दौरान आतंकवादी कहां और कैसे प्रशिक्षित होते हैं, कैसे साधनों से लैस होते हैं और आर्थिक मदद कैसे मिलती है? तालिबान, आईएसआईएस को भरपूर विदेशी सहायता मिल रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ अघोषित युद्ध चल रहा है, हमारे लोग आतंकियों के निर्मम हमलों के शिकार हो रहे हैं.
दानिश ने कहा कि अफगानिस्तान बार-बार पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कदम उठाने के लिए कहता रहा है. लेकिन पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है. वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से मुकरता रहा है.
पाकिस्तान से बार-बार कहा गया कि वह आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करें, लेकिन दुर्भाग्य से हम अभी तक कोई बदलाव नहीं देख सके हैं. हम पूछते हैं कि तालिबान के पहले के सरगना कहां थे. उन्हें कहां मारा गया? आज तालिबान, हक्कानी नेटवर्क के सरगना कहां रहते हैं?
युद्ध के दौरान आतंकवादी कहां और कैसे प्रशिक्षित होते हैं, कैसे साधनों से लैस होते हैं और आर्थिक मदद कैसे मिलती है? तालिबान, आईएसआईएस को भरपूर विदेशी सहायता मिल रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ अघोषित युद्ध चल रहा है, हमारे लोग आतंकियों के निर्मम हमलों के शिकार हो रहे हैं.
दानिश ने कहा कि अफगानिस्तान बार-बार पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कदम उठाने के लिए कहता रहा है. लेकिन पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है. वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से मुकरता रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं