विज्ञापन
This Article is From May 30, 2012

अफगानिस्तान में अलकायदा को अब भी सुरक्षित पनाह जारी : पेंटागन

वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने बुधवार को कहा कि अलकायदा को अफगानिस्तान में लगातार सुरक्षित पनाह मिल रही है और तालिबान अब भी आतंकियों की मदद कर रहा है।

अफगानिस्तान में कल अलकायदा का एक शीर्ष उग्रवादी सख्र अल तैफी मारा गया जिसे देश में उग्रवादी संगठन के लिए गहरा झटका माना जा रहा है।

पेंटागन के प्रवक्ता और नौसेना के कप्तान जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा ‘‘उन्हें अब भी वहां सुरक्षित पनाह मिल रही है। लेकिन जरूरी नहीं है कि इसके बाद भी वह वहां लंबे समय तक रह सकें।’’ उन्होंने कहा ‘‘हम लगातार मान रहे हैं कि तालिबान को जब भी मौका मिलता है, वह आतंकियों को सुरक्षित पनाह जरूर मुहैया कराता है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US On Alquaeda, Alquaeda In Afghanistan, अफगानिस्तान में अलकायदा, अलकायदा पर अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com