प्रतीकात्मक तस्वीर
खोस्त:
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में एक सैन्य अड्डे के समीप आज एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
खोस्त शहर के पुलिस प्रमुख फैजुल्लाह घैरात ने बताया कि बम हमलावर ने कैंप चैपमैन के प्रवेश द्वार के समीप सैन्य अवरोधक के पास विस्फोटकों से भरी कार को विस्फोट से उड़ा दिया। अधिकारी इस हमले में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं कर पाए हैं। वे यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि उनमें कोई सुरक्षाकर्मी भी था या नहीं। वैसे किसी भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान ने अफगान और विदेशी सैन्यकर्मियों को अक्सर निशाना बनाया है।
शहर के एक अस्पताल के डाक्टर ने कहा, 'हमने 18 मृतकों और छह घायलों की गिनती की है।' हालांकि घैरात के अनुसार मरने वालों की संख्या 25 है जबकि 16 घायल हुए हैं।
कैंप चैपमैन में अफगान सैनिकों के साथ-साथ विदेशी सैनिक भी हैं। विदेशी सैनिकों में अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं।
नाटो ने इस विस्फोट की पुष्टि तो की है, लेकिन उसके बारे में कुछ बताया नहीं।
खोस्त शहर के पुलिस प्रमुख फैजुल्लाह घैरात ने बताया कि बम हमलावर ने कैंप चैपमैन के प्रवेश द्वार के समीप सैन्य अवरोधक के पास विस्फोटकों से भरी कार को विस्फोट से उड़ा दिया। अधिकारी इस हमले में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं कर पाए हैं। वे यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि उनमें कोई सुरक्षाकर्मी भी था या नहीं। वैसे किसी भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान ने अफगान और विदेशी सैन्यकर्मियों को अक्सर निशाना बनाया है।
शहर के एक अस्पताल के डाक्टर ने कहा, 'हमने 18 मृतकों और छह घायलों की गिनती की है।' हालांकि घैरात के अनुसार मरने वालों की संख्या 25 है जबकि 16 घायल हुए हैं।
कैंप चैपमैन में अफगान सैनिकों के साथ-साथ विदेशी सैनिक भी हैं। विदेशी सैनिकों में अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं।
नाटो ने इस विस्फोट की पुष्टि तो की है, लेकिन उसके बारे में कुछ बताया नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, आत्मघाती कार बम हमला, खोस्त शहर, फैजुल्लाह घैरात, अमेरिकी सैनिक, Afghanistan, Suicide Car Bomber, Faizullah Ghyrat, US Military, Suicide Bomber