विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

अफगानिस्तान : सैन्य अभियान में 39 आतंकवादी मारे गए

अफगानिस्तान : सैन्य अभियान में 39 आतंकवादी मारे गए
प्रतीकात्मक चित्र
काबुल: अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान चलाए गए सैन्य अभियानों में कम से कम 39 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। समाचार एजेंसी सिंहुआ के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसी के साथ समन्वय बिठाकर अफगान नेशनल आर्मी द्वारा देश के 34 प्रांतों में से पांच प्रांतों में कार्रवाई शुरू की गई।

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अभियान के दौरान संयुक्त सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही सड़क किनारे लगाए गए बम और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय किया गया है।

अफगानिस्तान में सर्दियों से पूर्व तालिबान आतंकवादी अपने ठिकाने सुरक्षित करने के लिए इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं, लिहाजा सुरक्षा बलों को अशांत प्रांतों में इन आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान पर लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, सैन्य कार्रवाई, आतंकी हमला, Afghanistan, Army Operation, Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com