विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

अफगान तालिबान ने मुल्ला मंसूर की मौत की पुष्टि की, हैबतुल्ला को किया नया नेता घोषित

अफगान तालिबान ने मुल्ला मंसूर की मौत की पुष्टि की, हैबतुल्ला को किया नया नेता घोषित
मुल्ला अख्तर मंसूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अफगान तालिबान ने आज पुष्टि की कि उसका पूर्व नेता मुल्ला अख्तर मंसूर पिछले सप्ताह एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया और आतंकवादी समूह ने अपने नए नेता की नियुक्ति कर ली है। आतंकवादी समूह ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि उसका नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा है और वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है।

अखुंदजादा को चुना गया नया नेता
उसने बयान में कहा कि अखुंदजादा को तालिबान नेताओं की एक बैठक में गुट का प्रमुख चुना गया। माना जा रहा है कि यह बैठक पाकिस्तान में हुई।

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया मंसूर
मंसूर शनिवार को उस समय पाकिस्तान में मारा गया था जब एक अमेरिकी ड्रोन ने उसके वाहन को निशाना बनाया था। ऐसा माना जा रहा है कि पहली बार कोई तालिबानी नेता पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में इस तरह से मारा गया है।

यह माना जाता है कि पाकिस्तानी अधिकारी अफगान सीमावर्ती शहरों में तालिबान के नेताओं को समर्थन देते हैं। ये आतंकवादी वर्ष 2001 से काबुल की सरकार को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटे हैं।

पाकिस्तान ने आखिर तक नहीं की पुष्टि
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर के पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में मारे जाने की पुष्टि की थी। वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य नेताओं ने भी कहा कि तालिबान प्रमुख अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया। वहीं पाकिस्तान जोर देकर कहता रहा कि मारे गए शख्स की पुष्टि करने के लिए जांच चल रही है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अफगान तालिबान, मुल्ला अख्तर मंसूर, अमेरिकी ड्रोन हमला, Aafghanistan, Mullah Akhtar Mansoor, US Drone Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com