वाशिंगटन:
दुनिया के सबसे कुख्यात हेरोइन तस्करों में शामिल एक तस्कर को अमेरिकी की अदालत ने अपन आमदनी से तालिबान को धन मुहैया कराने और हथियारबंद बनाने के दोष में उम्र कैद की सजा सुनायी है।
दुनिया के कुल हेरोइन उत्पादन के 20 प्रतिशत हिस्से के लिए जिम्मदार 70 वर्षीय अफगान हाजी बागचो हेरोइन को अफगानिस्तान से पाकिस्तान लाकर 20 से ज्यादा देशों में भेजा करता था। उसे कल कोलंबिया जिले के जिला न्यायाधीश एलेन एस. हेवेल ने उम्र कैद की सजा सुनायी। कैद की सजा के अलावा बागचो को अफगानिस्तान में उनकी संपत्ति समेत 25,42,03,032 डॉलर का जुर्मान भरने को कहा गया है।
दुनिया के कुल हेरोइन उत्पादन के 20 प्रतिशत हिस्से के लिए जिम्मदार 70 वर्षीय अफगान हाजी बागचो हेरोइन को अफगानिस्तान से पाकिस्तान लाकर 20 से ज्यादा देशों में भेजा करता था। उसे कल कोलंबिया जिले के जिला न्यायाधीश एलेन एस. हेवेल ने उम्र कैद की सजा सुनायी। कैद की सजा के अलावा बागचो को अफगानिस्तान में उनकी संपत्ति समेत 25,42,03,032 डॉलर का जुर्मान भरने को कहा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं