विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2014

अफगानिस्तान में अब्दुल्ला और गनी के बीच दूसरे चरण का चुनाव

अफगानिस्तान में अब्दुल्ला और गनी के बीच दूसरे चरण का चुनाव
फाइल फोटो (एएफपी)
काबुल:

अफगनिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव अब दूसरे चरण में पहुंचने वाला है। शुरुआती नतीजों के अनुसार दूसरे चरण का मुकाबला पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला और पूर्व शिक्षाविद् अशरफ गनी के बीच होगा, क्योंकि इनमें से कोई भी उम्मीदवार 50 फीसदी वोट हासिल नहीं कर पाया है।

स्वतंत्र निर्वाचन आयोग के प्रमुख अहमद यूसुफ नूरस्तानी ने काबुल में कहा, 'हमारे नतीजों के आधार पर ऐसा लगता है कि चुनाव दूसरे चरण में जाएगा।' शुरुआती नतीजों के अनुसार अब्दुल्ला को 44.9 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी गनी को 31.5 फीसदी वोट हासिल हुए।

चुनाव के अंतिम परिणाम कथित गड़बड़ी के सैकड़ों मामलों के निपटारे के बाद 14 मई को घोषित किया जाना है।

उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा मत नहीं मिलते हैं, तो पहले दो स्थान पर रहे उम्मीदवारों के बीच दूसरे चरण का मुकाबला होता है। दूसरे चरण का मुकाबला 28 मई को होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com