
सैन डिएगो:
अमेरिका के सैन डिएगो के नौसैनिक मेडिकल सेंटर में गोलीबारी होने की खबर के बाद सेना ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मेडिकल सेंटर से अमेरिकी समय के अनुसार बिल्डिंग नंबर 26 से सुबह करीब 8 बजे गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। प्रवक्ता माइक अलवरेज ने इस बिल्डिंग में कई दफ्तर और बैरक हैं, जहां घायल नाविकों और मरीनों को रखा जाता है। यहां एक जिम भी है।