Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिणी हैती के जेरेमी शहर में एक बस पलट कर नदी में गिर गई जिससे कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से नदी में बाढ़ आई थी।
राष्ट्रपति माइकल मारटेली के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे। जब बस ग्लेस नदी पार कर रही थी तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय जनसुरक्षा अधिकारियों ने अब तक 40 लोगों के शव बरामद किए हैं और अभी भी खोजबीन जारी है।
राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि नौ लोगों को या तो बचा लिया गया है या फिर वह खुद ही तैर कर बचने में सफल रहे।
दुर्घटना सोमवार को हैती के दक्षिणी प्राय:द्वीप में स्थित पेस्टल शहर के पास हुई। हैती के जनसुरक्षा कार्यालय की निदेशक मारी अल्टा ज्यां-बैपटिस्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस चालक ने नदी पार न करने की चेतावनियों को नजरअंदाज किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं