
बगदाद:
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इराकी अदालतों द्वारा सुनाई गई मौत की सजा की त्वरित तामील की इराक की कोशिश से अन्याय बढ़ेगा। मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त जीद राद अल हुसैन ने कहा, ‘‘इराकी न्याय प्रणाली की कमजोरियों के मद्देनजर मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि निर्दोष लोगों को दोषी ठहराया और मृत्युदंड दिया जाता रहा है और ऐसा आगे भी जारी रह सकता है, जिससे न्याय को भारी एवं स्थायी नुकसान होगा.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने इराक में ‘‘सुनवाई की उचित प्रक्रिया के सम्मान एवं उचित सुनवाई मानकों का पालन करने में लगातार असफलता’’ ही देखी है. आरोपियों का इकबालिया बयान लेने के लिए उन्हें प्रताड़ित करना भी इसमें शामिल है.’’ इस बीच इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने बगदाद में सुरक्षा के अभाव को लेकर बढ़ती आलोचनाओं के मद्देनजर पिछले महीने एक समिति का गठन किया था ताकि इराकी अदालतों द्वारा दिए गए मृत्युदंड की तामील में तेजी लाई जा सके.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने इराक में ‘‘सुनवाई की उचित प्रक्रिया के सम्मान एवं उचित सुनवाई मानकों का पालन करने में लगातार असफलता’’ ही देखी है. आरोपियों का इकबालिया बयान लेने के लिए उन्हें प्रताड़ित करना भी इसमें शामिल है.’’ इस बीच इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने बगदाद में सुरक्षा के अभाव को लेकर बढ़ती आलोचनाओं के मद्देनजर पिछले महीने एक समिति का गठन किया था ताकि इराकी अदालतों द्वारा दिए गए मृत्युदंड की तामील में तेजी लाई जा सके.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं