विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2014

'आप' की ब्रिटिश इकाई के दो सदस्य छात्र वीजा घोटाले से घिरे : बीबीसी का स्टिंग

लंदन:

आम आदमी पार्टी (आप) की ब्रिटेन इकाई के दो सदस्यों का नाम यहां एक छात्र वीजा घोटाले में सामने आया है।

बीबीसी के कार्यक्रम 'पैनोरमा' एक अंडरकवर ऑपरेशन में कथित तौर पर दिखाया गया है कि आप कार्यकर्ता और 'स्टूडेंटवे एजुकेशन' नामक संस्था के निदेशक वरिंदर बाजढ़ एक छात्रा से कह रहे हैं कि वह बिना परीक्षा दिए भी वीजा के लिए जरूरी अंग्रेजी भाषा का प्रमाण पत्र हासिल कर सकती है।

आप के दूसरे सदस्य हेमंत कुमार को दिखाया गया है कि वह एक छात्र को शैक्षणिक योग्यता के फर्जी प्रमाण पत्र वाला लिफाफा दिखा रहे हैं।

उधर, 'आप यूके' ने कहा कि उसे इन दोनों के बारे में जानकारी नहीं है कि वे पार्टी के सदस्य हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, आम आदमी पार्टी, आप यूके, वीजा घोटाला, ब्रिटेन, बीबीसी, हेमंत कुमार, वरिंदर बाजढ़, Aam Aadmi Party, AAP UK, BBC, Arvind Kejriwal, Visa Fraud
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com