विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2012

संयुक्त राष्ट्र में पेश हुआ आकाश टैबलेट , मून ने की तारीफ

संयुक्त राष्ट्र में पेश हुआ आकाश टैबलेट , मून ने की तारीफ
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत में पहले स्वदेशी रूप से बनाए गए कम कीमत वाले टैबलेट ‘आकाश-2’ को जारी किया गया।
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत में पहले स्वदेशी रूप से बनाए गए कम कीमत वाले टैबलेट ‘आकाश-2’ को यहां जारी किया। ‘आकाश’ को जारी करते हुए मून ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को एक ‘सुपर पावर’ बताया।

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की वर्तमान अध्यक्षता के अवसर पर कल आकाश टैबलेट को जारी किया गया।

आकाश टैबलेट की निर्माता कंपनी, डेटाविंड, के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह टुली ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को यह उपकरण भेंट किया। मून ने टैबलेट की प्रशंसा करते हुए इसे ‘छोटा और हाथ में सुगता से ले जाया जा सकने’ वाला उपकरण बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aakash Tablet, Aakash Tablet InUN, आकाश टैबलेट, संयुक्त राष्ट्र में आकाश टैबलेट