विज्ञापन
This Article is From May 05, 2015

पापुआ न्यू गिनी में 7.4 तीव्रता का भूकंप, छोटी सुनामी से थोड़ा नुकसान भी

पापुआ न्यू गिनी में 7.4 तीव्रता का भूकंप, छोटी सुनामी से थोड़ा नुकसान भी
सिडनी: पापुआ न्यू गिनी में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया जिससे स्थानीय स्तर पर छोटी सुनामी भी आ गई। हालांकि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन ईस्ट न्यू ब्रिटेन प्रांत केकोकोपो शहर में इमारतों को हल्के नुकसान की खबर है।

खबर लिखे जाने तक मिली सूचना के मुताबिक, इस भूकंप और छोटी सुनामी में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। साथ ही, इससे इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इमारतों व सड़कों को भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।

अमेरिकी भूभर्ग सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 थी, जो उत्तर पूर्वी पापुआ न्यू गिनी के कोकोपो शहर के करीब 130 किलोमीटर दक्षिण में 63 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। भूकंप की तीव्रता पहले 7.5 और गहराई 10 किलोमीटर बताई गई थी।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के हिसाब अनुसार भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका जताई गई थी। सुबह जब भूचाल आया तब राजधानी पोर्ट मोरेस्बी स्थित जीयोफिजिकल ऑब्जर्वेटरी के सहायक निदेशक क्रिस मैकी ने कहा था कि सुनामी लहरें देखे जाने और किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पापुआ न्यू गिनी में भूकंप, पापुआ न्यू गिनी, सुनामी, Papua New Guinea, Earthquake Hits Papua New Guinea, 7.4-magnitude
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com