विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

पाकिस्तान में यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में छह लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में छह लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल
लाहौर: कराची जाने वाली यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान के निकट टक्कर हो जाने से आज कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल हो गए. यह दुर्घटना शेरशाह इलाके में बुछ रेलवे स्टेशन के पास हुई.

एक पुलिस अधिकारी नादिर चट्ठा ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक व्यक्ति कथित रूप से मालगाड़ी के नीचे कुचल गया और ट्रेन के चालक ने व्यक्ति का शव बाहर निकालने के लिए मालगाड़ी रोक दी. तभी उसी पटरी पर आ रही आवाम एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण आवाम एक्सप्रेस का इंजन और पावर वैन क्षतिग्रस्त हो गई और चार बोगियां पलट गईं.

जिओ न्यूज की खबर के अनुसार, इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बचावकर्मियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में फंसे तीन लोगों को बचाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि ईद की छुट्टी के कारण शुरुआत में बचाव कार्य में थोड़ी देरी हुई. आसपास के क्षेत्र में अंधेरे के कारण भी राहत कार्य प्रभावित हुआ. दुर्घटनाग्रस्त यात्री ट्रेन पेशावर से कराची जा रही थी.

इसी बीच अधिकारियों ने मुल्तान के निश्तर मेडिकल अस्पताल और शाहबाज शरीफ अस्पताल में आपात स्थिति लागू कर दी है. रेलवे अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, पंजाब प्रांत, मुल्‍तान, ट्रेनों की टक्‍कर, बुछ रेलवे स्टेशन, Pakistan, Punjab Province, Multan, Train Collision, Buch Railway Station
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com