मनीला:
मध्य फिलीपींस में आज 6.8 तीव्रता का भूकंप का जोरदार झटका आया जिसमें कम से कम एक जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार भूकंप के झटके से इमारतों के हिल जाने के बाद दहशत का माहौल है। अमेरिकी भूभर्ग सर्वेक्षण ने बताया कि स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11.49 बजे नीग्रोज द्वीप पर डूमागुएट शहर के उत्तर में 70 किलोमीटर दूर आए भूकंप का केंद्र 46 किलोमीटर की गहराई में था।
हालांकि फिलीपींस इंस्टीट्यूट फॉर वॉल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी है। नागरिक रक्षा कार्यालय के प्रमुख बेनितो रामोस ने बताया, ‘‘नीग्रोज में दीवार के गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि सेबू और सान कालरेस शहरों में इमारतों के भयावह तरीके से हिलने से खिड़कियों के शीशे चटक गए और दीवारों में दरार आ गई लेकिन किसी ऊंची इमारत को कोई बड़ा नुकसान होने का पता नहीं चला है। स्थानीय भूकंपविज्ञानियों और नागरिकों ने कहा कि दहशत का माहौल है लेकिन कोई बड़ा नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
हालांकि फिलीपींस इंस्टीट्यूट फॉर वॉल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी है। नागरिक रक्षा कार्यालय के प्रमुख बेनितो रामोस ने बताया, ‘‘नीग्रोज में दीवार के गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि सेबू और सान कालरेस शहरों में इमारतों के भयावह तरीके से हिलने से खिड़कियों के शीशे चटक गए और दीवारों में दरार आ गई लेकिन किसी ऊंची इमारत को कोई बड़ा नुकसान होने का पता नहीं चला है। स्थानीय भूकंपविज्ञानियों और नागरिकों ने कहा कि दहशत का माहौल है लेकिन कोई बड़ा नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं