विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पश्चिमी मैक्वेरी आइलैंड में 6.3 तीव्रता का भूकंप

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पश्चिमी मैक्वेरी आइलैंड में 6.3 तीव्रता का भूकंप
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण पश्चिमी मैक्वेरी आइलैंड में आज 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. बहरहाल इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया का इस आइलैंड में एक छोटा अंटार्कटिक बेस है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 6.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र मैक्वेरी आइलैंड से करीब 29 किमी दूर, आस्ट्रेलिया एवं अंटार्कटिका के बीच प्रशांत महासागर में करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

ऑस्ट्रेलिया अंटार्कटिक डिवीजन की प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, हम अंटार्कटिक बेस के संपर्क में हैं और उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं, लेकिन यह बहुत धीमे थे. वहां सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.’ किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई.

मैक्वेरी आइलैंड की लंबाई 34 किमी चौड़ाई केवल पांच किमी है. इस संकरी भूमि पर ही ऑस्ट्रेलिया का एक स्थायी अंटार्कटिक बेस है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में भूकंप, Australia, Earthquake, Macquarie Island
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com