प्रतीकात्मक तस्वीर
एथेंस:
तुर्की से ग्रीस की तरफ बढ़ रही दो नौकाएं डूब गई, जिससे 20 बच्चों सहित कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य प्रवासी लापता हैं। ग्रीस के तटरक्षक बलों ने कहा कि उन्होंने 74 लोगों को बचाया गया है। दो नौकाएं तड़के यूनान के एजियन में फार्माकोनिस्सिी तथा कालोलिम्नोस द्वीपों के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुई।
बचावकर्मियों ने अब तक 17 बच्चों, 17 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में यूरोपीय संघ सीमा एजेंसी फ्रोंटेक्स के हेलीकॉप्टर की मदद मिल रही है। अब भी कई लोग लापता है।
उधर, तुर्की के तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि उसने दिदिम के तट के निकट से तीन बच्चों के शव बरामद किए हैं जहां एक और नौका डूबी थी। इसी साल एजिन में 113 प्रवासियों की मौत हो गई थी।
बचावकर्मियों ने अब तक 17 बच्चों, 17 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में यूरोपीय संघ सीमा एजेंसी फ्रोंटेक्स के हेलीकॉप्टर की मदद मिल रही है। अब भी कई लोग लापता है।
उधर, तुर्की के तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि उसने दिदिम के तट के निकट से तीन बच्चों के शव बरामद किए हैं जहां एक और नौका डूबी थी। इसी साल एजिन में 113 प्रवासियों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं