विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2017

स्पेन के मैड्रिड में रेल दुर्घटना, 41 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

स्पेन के मैड्रिड में रेल दुर्घटना में 41 लोग घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है.

स्पेन के मैड्रिड में रेल दुर्घटना, 41 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
प्रतीकात्मक फोटो
मैड्रिड: स्पेन के मैड्रिड में रेल दुर्घटना में 41 लोग घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम लगभग चार बजे हुई. हालांकि, अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चालक की जांच की गई कि कहीं उसने शराब या ड्रग्स तो नहीं ले रखा था लेकिन वजह जांच में नेगेटिव पाया गया. 

यह भी पढ़ें: चित्रकूट ट्रेन हादसा: तीन साल में इन 10 बड़े रेल हादसों में 300 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

अब संदेह जताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ. हालांकि, रेलगाड़ी की रफ्तार तेज नहीं थी. अल्काला के महापौर जेवियर रॉड्रिगेज ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकतर यात्रियों के खड़े होने की वजह से घायलों की संख्या अत्यधिक है.

VIDEO: यूपी के सोनभद्र में रेल हादसा, पटरी से उतरी रेल
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है. स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानों रजॉय ने घायलों एवं उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: