विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2014

पाकिस्तान में हवाई हमले में 40 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर कबायली इलाकों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में 40 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इनमें कुछ विदेशी आतंकवादी भी शामिल थे।

पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मीर अली इलाके में अधिकांश आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए। इन हमलों के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खुद मंजूरी दी थी।

स्थानीय चैनलों के अनुसार, हवाई हमले में कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए, जिनमें कई विदेशी आतंकी भी शामिल थे।

एक सैन्य सूत्र ने कहा, बीते 13 फरवरी को पेशावर के एक सिनेमा हॉल में हुए विस्फोट तथा 18 फरवरी को सेना के मेजर की हत्या में शामिल आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में हवाई हमला, Pakistan, Air Attack On Pakistan