विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका, 40 लोगों की मौत, 50 लोग घायल : रिपोर्ट्स

पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका, 40 लोगों की मौत, 50 लोग घायल : रिपोर्ट्स
पाकिस्तान : क्वेटा में बम धमाका
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाके की खबर है. धमाके में 40 लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि कम से कम 50 लोग घायल हो गए बताए जा रहे हैं. यह धमाका सिविल हॉस्पिटल में हुआ है. विस्फोट के बाद यहां गोलीबारी भी हुई.

प्रांत की राजधानी में हुई इस घटना में अज्ञात लोगों ने बलूचिस्तान बार एसोसिएशन (बीए) के अध्यक्ष अधिवक्ता बिलाल अनवर कासी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद तेज धमाके की आवाज सुनाई दी.

पुलिस और बचाव अधिकारियों के मुताबिक जब वकील कासी को अस्पताल लेकर आए तभी बम विस्फोट हुआ. कासी के शव को आपात विभाग में लाया गया था और सभी वकील तथा पत्रकार यहां इकट्ठे हुए थे. तभी यह धमाका हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि धमाके की चपेट में आकर घायल हुए ज्यादातर लोग वकील हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, क्वेटा, Pakistan, Queta, क्वेटा बम धमाका, Queta Bomb Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com