विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

पाकिस्तान में 4 साल की लड़की से बलात्कार और फिर हत्या, व्‍यापक प्रदर्शन शुरू

पाकिस्तान में 4 साल की लड़की से बलात्कार और फिर हत्या,  व्‍यापक प्रदर्शन शुरू
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर यहां व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

इस घटना के बाद बच्ची के परिवार के सदस्यों ने कई घंटे तक सड़क जाम किया और गुनाहगारों की गिरफ्तारी की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से भरोसा दिलाए जाने के बाद उन्होंने अपना विरोध खत्म किया।

बच्ची के पिता ने संवाददाताओं से कहा कि वह उनके घर के बाहर से रविवार दोपहर लापता हो गई थी। घटना कोट ख्वाजा सईद गुजरपुरा इलाके की है।

उन्होंने कहा कि बच्ची को ढूंढा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

पिता ने कहा, ‘हमने स्थानीय थाने से संपर्क किया, लेकिन हमें बताया गया कि सभी कर्मचारी स्थानीय निकाय के चुनाव में व्यस्त हैं ऐसे में वे इस मामले को अगले दिन देखेंगे।’ रविवार की शाम बच्ची का शव उसके पड़ोसी की छत से बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, 4 साल की बच्‍ची से रेप, बलात्‍कार के बाद हत्‍या, विरोध प्रदर्शन, Pakistan, 4 Year Girl Raped, 4 Year Girl Murdered