इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में रविवार को आतंकवादियों के अड्डे पर किए गए हवाई हमले में 35 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, हवाई हमले दत्ताखेल तहसील में किए गए। संघर्ष का इलाका पत्रकारों की पहुंच से दूर है, इसलिए हताहतों की संख्या और पहचान की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं की जा सकती।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में जून 2014 से चलाए जा रहे जर्ब-ए-अज्ब अभियान में अब तक 1,200 से अधिक संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं। प्रशासन ने 20 दिन के बाद शुक्रवार को इलाके से कर्फ्यू हटा दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं