विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

32 वन्यजीव प्रजातियां भारत में जीवन, संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही हैं : सर्वे

यह अध्ययन मानव वन्यजीवन संघर्ष को कम करने के लिए बेहतर नीतियों की जानकारी देने में मदद करने के लिए कराया गया.

32 वन्यजीव प्रजातियां भारत में जीवन, संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही हैं : सर्वे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
न्यूयॉर्क: वैज्ञानिकों का कहना है कि 32 वन्यजीव प्रजातियां भारत में जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही हैं. उनका कहना है कि देश को इन नुकसानों को कम करने के लिए अवश्य मानव वन्यजीवन संघर्ष प्रबंधन को मजबूत करना चाहिए.

इस अध्ययन में साल 2011 से 2014 के बीच पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भारत में 11 वन्यजीव अभयारण्यों के पास 2,855 गांवों में 5,196 परिवारों के बीच मानव वन्यजीवन संघर्ष पैटर्न और रोकथाम तकनीकों की पड़ताल की गई.

यह अध्ययन मानव वन्यजीवन संघर्ष को कम करने के लिए बेहतर नीतियों की जानकारी देने में मदद करने के लिए कराया गया.

अमेरिका में वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी में संरक्षण वैज्ञानिक कृति कारंत समेत शोधकर्ताओं ने प्रभावकारी रोकथाम तकनीक की पहचान, मौजूदा मुआवजा योजनाओं को मजबूत बनाने और स्थानीय समुदायों, सरकार और संरक्षणविज्ञानियों के बीच समावेशी संवाद शुरू करने का आह्वान किया गया.

शोधकर्ताओं ने पाया कि भारत में तकरीबन 11 अभयारण्यों के आसपास 5,000 से अधिक परिवारों पर किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि 71 फीसदी परिवारों की फसलों को नुकसान हुआ, मवेशियों को 17 फीसदी तक और तीन फीसदी परिवारों में मानव के घायल होने और मौत होने की जानकारी मिली.

अध्ययन में पाया गया कि ग्रामीण परिवार अपनी फसलों, मवेशियों और संपत्ति की रक्षा के लिए रोकथाम के 12 तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: