विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2012

पाकिस्तान में 3 हिंदू व्यापारियों का अपहरण

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची शहर में अज्ञात अपहर्ताओं ने स्थानीय हिंदू परिषद के एक अध्यक्ष सहित कम से कम तीन हिंदू व्यापारियों का अपहरण कर लिया है। यह जानकारी शनिवार को जारी की गई।

यह घटना उस समय घटी, जब तीनों व्यापारी सिंध प्रांत में कराची से जाकोबाबाद जा रहे थे।

हथियारबंद अपहर्ताओं ने स्थानीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष रमेश लाल, राइस मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार, और व्यापारी हरिराम को उस समय अगवा कर लिया, जब वे एक निजी कार में सवार होकर जा रहे थे।

अपहर्ता, कार चालक बाबू लशारी को भी अपने साथ ले गए।

रमेश लाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता ने मोबाइल फोन से सूचित किया कि हथियारबंद डकैतों ने रानीपुर इलाके के पास उन्हें और उनके मित्रों को अगवा किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने अपहृत व्यापारियों के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जबकि कार चालक को एक बगीचे में रस्सी से बंधा हुआ पाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, Pakistan, अपहरण, Kidnapping, व्यापारी, Traders, हिंदू, Hindu