विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

लीबिया के समुद्र तट के पास डूबी नौका, 29 लोगों का शव मिला

लीबिया के समुद्र तट के पास डूबी नौका, 29 लोगों का शव मिला
इस साल भूमध्यसागर में अलग-अलग हादसों में 3,800 से अधिक लोग मारे गए हैं (फाइल फोटो)
रोम: फ्रांसीसी राहत सहायता संगठन डॉक्टर्स विदाउट बार्डर्स (एमएसएफ) ने कहा कि उसने लीबिया के समुद्र तट के पास एक नौका पर 29 प्रवासी मृत पाए गए हैं. नाव में ईंधन और समुद्र का पानी भरा हुआ था, जहां उनकी मौत हुई. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस साल भूमध्यसागर में अलग-अलग हादसों में 3,800 से अधिक लोग मारे गए हैं.

एमएसएफ ने बताया कि इसके चार्टर्ड बचाव जहाज बोरबोन आर्गोस ने लीबिया से 26 समुद्री मील दूर 107 लोगों को बचाया. एमएसएफ के सदस्यों ने शुरुआत में नाव के तल पर 11 शव पाए. नाव में ईंधन और समुद्र का पानी भरा हुआ था.

इसके बाद बोरबोन आर्गोस ने पास में एक और बचाव अभियान चलाया और एक अन्य जहाज से 139 लोगों को बचाया. इसके बाद चालक दल के सदस्य पहले जहाज पर लौटे, जहां छानबीन में उन्होंने 29 मृत लोग पाए. इनकी मौत, शायद दम घुटने, जलने या डूबने से हुई थी.

जर्मन एनजीओ सी वाच की एक टीम की मदद से कुछ घंटों की कोशिश के बाद ये शव बरामद किए गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, नौका हादसा, भूमध्यसागर, Libya, MSF, Libya Boat Capsized, Mediterranean
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com