विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

पाकिस्तान में नाव पलटने से मृतकों की संख्या पहुंची 21, ज्यादातर यात्री कराची के रहने वाले

डॉन न्यूज ने जिला अधिकारियों के हवाले से बताया कि गुरुवार शाम को जिस समय यह घटना हुई, उस समय नौका में लगभग 70 लोग सवार थे. 

पाकिस्तान में नाव पलटने से मृतकों की संख्या पहुंची 21, ज्यादातर यात्री कराची के रहने वाले
प्रतीकात्मक फोटो
पाकिस्तान के थट्टा जिले में नौका पलटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है जबकि कई लापता हैं. डॉन न्यूज ने जिला अधिकारियों के हवाले से बताया कि गुरुवार शाम को जिस समय यह घटना हुई, उस समय नौका में लगभग 70 लोग सवार थे. 

शशि कपूर की मौत पर रो रहे पाकिस्तानी, उनकी याद में किया कुछ ऐसा

थट्टा उपायुक्त नासिर बेग ने कहा कि अभी तक 20 लोगों को बचा लिया गया है. सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है.  नौका में सवार लोगों में अधिकतर तीर्थयात्री थे, जो सूफी संत के वार्षिक उत्सव में शामिल होने जा रहे थे.

वीडियो : ग्लोबल एंटरप्रोन्योरशिप समिट में पाकिस्तान से भी आए लोग

पुलिस ने बताया कि अधिकतर यात्री कराची के रहने वाले थे. शुरुआती जांच के मुताबिक, अत्यधिक भीड़ की वजह से नौका संतुलन खो बैठी और पलट गई.

इनपुट :  आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: