विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2018

अफगानिस्तान : नमाज अदा करने के दौरान शिया मस्जिद में विस्फोट, 20 लोगों की मौत, 50 घायल

अफगानिस्तान के गरदेज शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए दो विस्फोटों में करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए.

अफगानिस्तान : नमाज अदा करने के दौरान शिया मस्जिद में विस्फोट, 20 लोगों की मौत, 50 घायल
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नमाज अदा करने के दौरान शिया मस्जिद में विस्फोट
हादसे में 20 लोगों की मौत
इस हादसे में 50 लोग घायल भी हो गए
काबुल: अफगानिस्तान के गरदेज शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए दो विस्फोटों में करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये विस्फोट दोपहर बाद करीब 1.30 बजे हुए. जब लोग गरदेज शहर के पुलिस जिला 2 में इमाम-ए-जमन मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे थे. गरदेज शहर पूर्वी पकटिया प्रांत की राजधानी है.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: क्रिकेट मैच के दौरान एक के बाद एक तीन विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 43 घायल

अधिकारी ने कहा, "पुलिस की प्राथमिक सूचना व शुरुआती निष्कर्ष में पता चला है कि मस्जिद में लोगों के होने के दौरान एक के बाद एक दो विस्फोट हुए. फिलहाल हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन हताहतों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है, क्योंकि शहर भर के विभिन्न अस्पतालों में पीड़ितों को भर्ती कराया गया है."

VIDEO: लखनऊ के एक घर में धमाका, दो लोगों की मौत
सुरक्षा बलों ने एहतियाती उपाय के तौर पर ख्वाजा हसन के आसपास के इलाके को घेर लिया है. यह शिया अफगान बहुल इलाका है.किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.\

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: