कराची:
पाकिस्तान के कराची शहर में एक पैसेंजर ट्रेन ने खड़ी रेलगाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य जख्मी हो गए. पिछले दो महीने में देश में यह दूसरी बड़ी रेल दुर्घटना है.
दुर्घटना लांधी इलाके के गद्दाफी शहर में सुबह सात बजकर 18 मिनट पर हुई, जब जकारिया एक्सप्रेस ने फरीद एक्सप्रेस में टक्कर मार दी. फरीद एक्सप्रेस सिग्नल के इंतजार में कराची के जुमा गोठ रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी.
सिंध के मुख्यमंत्री के सलाहकार सईद गनी ने मीडिया को बताया, 'यह सब इसलिए हुआ कि रेलवे अधिकारियों ने मुल्तान से आ रही जकारिया एक्सप्रेस को गलत सिग्नल दे दिया'. गनी ने कहा कि रेल अधिकारी पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि दोनों रेलगाड़ियों में कितने यात्री थे, लेकिन कहा कि यह संख्या करीब एक हजार हो सकती है.
टक्कर में फरीद एक्सप्रेस की दो बोगियां और जकारिया एक्सप्रेस की एक बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टीवी फुटेज में दिखाया गया है क्षतिग्रस्त और पलटी हुई बोगियों को दिखाया गया और स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि बचावकर्मी मलबे से लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं. मलबे को साफ करने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
रेलवे के वरिष्ठ अधीक्षक जहांदाद ने बताया, 'क्षतिग्रस्त बोगियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा जा रहा है'. दुर्घटना होने से यातायात जाम हो गया और सड़कों पर जख्मी लोगों को ले जा रहे एंबुलेंस फंस गए. कराची की सभी रेलगाड़ियां राहत काम पूरा होने तक स्थगित कर दी गई हैं.
जहांदाद ने कहा, 'रेलगाड़ी साफ करने में कुछ वक्त लगेगा, क्योंकि यह बड़ी टक्कर थी'. फरीद एक्सप्रेस लाहौर से कराची आ रही थी, जबकि जकारिया एक्सप्रेस मुल्तान से रवाना हुई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दुर्घटना लांधी इलाके के गद्दाफी शहर में सुबह सात बजकर 18 मिनट पर हुई, जब जकारिया एक्सप्रेस ने फरीद एक्सप्रेस में टक्कर मार दी. फरीद एक्सप्रेस सिग्नल के इंतजार में कराची के जुमा गोठ रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी.
सिंध के मुख्यमंत्री के सलाहकार सईद गनी ने मीडिया को बताया, 'यह सब इसलिए हुआ कि रेलवे अधिकारियों ने मुल्तान से आ रही जकारिया एक्सप्रेस को गलत सिग्नल दे दिया'. गनी ने कहा कि रेल अधिकारी पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि दोनों रेलगाड़ियों में कितने यात्री थे, लेकिन कहा कि यह संख्या करीब एक हजार हो सकती है.
टक्कर में फरीद एक्सप्रेस की दो बोगियां और जकारिया एक्सप्रेस की एक बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टीवी फुटेज में दिखाया गया है क्षतिग्रस्त और पलटी हुई बोगियों को दिखाया गया और स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि बचावकर्मी मलबे से लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं. मलबे को साफ करने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
रेलवे के वरिष्ठ अधीक्षक जहांदाद ने बताया, 'क्षतिग्रस्त बोगियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा जा रहा है'. दुर्घटना होने से यातायात जाम हो गया और सड़कों पर जख्मी लोगों को ले जा रहे एंबुलेंस फंस गए. कराची की सभी रेलगाड़ियां राहत काम पूरा होने तक स्थगित कर दी गई हैं.
जहांदाद ने कहा, 'रेलगाड़ी साफ करने में कुछ वक्त लगेगा, क्योंकि यह बड़ी टक्कर थी'. फरीद एक्सप्रेस लाहौर से कराची आ रही थी, जबकि जकारिया एक्सप्रेस मुल्तान से रवाना हुई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, ट्रेन हादसा, जकारिया एक्सप्रेस, Pakistan, Train Accident, फरीद एक्सप्रेस, Zakaria Express, Fareed Express