विज्ञापन
This Article is From May 09, 2018

बांग्लादेश में उदारवादी प्रोफेसर की हत्या के जुर्म में दो इस्लामिक आतंकवादियों को मृत्युदंड

बांग्लादेश की एक अदालत ने एक उदारवादी प्रोफेसर की हत्या करने के जुर्म में मंगलवार को दो इस्लामिक आतंकवादियों को मृत्युदंड तथा तीन अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.

बांग्लादेश में उदारवादी प्रोफेसर की हत्या के जुर्म में दो इस्लामिक आतंकवादियों को मृत्युदंड
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ढाका: बांग्लादेश की एक अदालत ने एक उदारवादी प्रोफेसर की हत्या करने के जुर्म में मंगलवार को दो इस्लामिक आतंकवादियों को मृत्युदंड तथा तीन अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकवादियों ने 23 अप्रैल , 2016 को राजशाही में प्रोफेसर ए एम एम रिजाउल करीम सिद्दिकी को उनके घर के समीप ही धारदार हथियार से वार कर मार डाला था. बताया जाता है कि जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश का इस्लामिक स्टेट के प्रति झुकाव है. अभियोजक ने बताया कि बोगुरा के मकवात हुसैन और राजशाही विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सिद्दिकी के अंग्रेजी विभाग के छात्र शरीफुल इस्लाम को मौत की सजा सुनायी गयी. इस हत्या का साजिशकर्ता शरीफुल इस्लाम फिलहाल फरार है.

VIDEO : ढाका हमला : 20 बंधकों की हत्या, 6 आतंकी ढेर​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com