अंकारा:
तुर्की की राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में पुलिस ने जब एक कार को रोका, तो अंदर बैठे दो आत्मघाती बम हमलवारों ने खुद को उड़ा लिया. तुर्की के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
वहीं गवर्नर एर्कान तोपाका ने बताया कि शनिवार को घोड़े के एक अस्तबल के हुए इस धमाके में एक महिला और एक पुरुष बम हमलावरों की मौत हो गई. उनके अलावा इस धमाके में कोई अन्य घायल नहीं हुआ.
तोपाका ने साथ ही कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि ये हमलावर प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके से जुड़े थे. इस संस्था ने बीते कुछ वर्षों के दौरान कई कार बम धमाकों को अंजाम दिया है.
वहीं गवर्नर एर्कान तोपाका ने बताया कि शनिवार को घोड़े के एक अस्तबल के हुए इस धमाके में एक महिला और एक पुरुष बम हमलावरों की मौत हो गई. उनके अलावा इस धमाके में कोई अन्य घायल नहीं हुआ.
तोपाका ने साथ ही कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि ये हमलावर प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके से जुड़े थे. इस संस्था ने बीते कुछ वर्षों के दौरान कई कार बम धमाकों को अंजाम दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तुर्की, अंकारा, अंकारा में धमाका, कार बम धमाका, Turkey, Turkey Blasts, Turkey Suicide Attack, Ankara