विज्ञापन
This Article is From May 13, 2016

ऑस्ट्रेलिया में पर्यावरण बचाने की चिंता में मार दिए जाएंगे 1900 से ज्यादा कंगारू

ऑस्ट्रेलिया में पर्यावरण बचाने की चिंता में मार दिए जाएंगे 1900 से ज्यादा कंगारू
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया सोमवार से 1,900 कंगारूओं को मारने का काम शुरू करेगा ताकि उनकी संख्या कम की जा सके। चिंता सता रही है कि कंगारूओं की संख्या के कारण ‘‘स्थानीय पर्यावरण पर विध्वंसक प्रभाव पड़ सकते हैं।’’ कंगारूओं की संख्या नियंत्रित करने के वार्षिक कदम के तहत शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की गयी। कंगारूओं को पूरे ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र (एसीटी) में मारा जाएगा।

एबीसी न्यूज की खबर के अनुसार, पूरे क्षेत्र में स्थित 10 अभयारण्यों को प्रत्येक शाम बंद कर दिया जाएगा ताकि 1,901 कंगारूओं को मारा जा सके।

एसीटी सरकार में उद्यान और संरक्षण निदेशक डैनियल लेसियास ने कहा कि एसीटी में कंगारूओं की संख्या नियंत्रित करना आवश्यक हो गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अच्छी तरह जानते हैं कि इस्टर्न ग्रे कंगारूओं की बहुत ज्यादा संख्या का स्थानीय पर्यावरण पर विध्वंसक प्रभाव हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि इसके कारण हरियाली कम हो सकती है और यदि हमने इसे लंबे समय तक चलने दिया तो कुछ क्षेत्र बिल्कुल बर्बाद हो सकते हैं। यह उन्हें समाप्त करना नहीं है, बल्कि कंगारूओं की धारणीय संख्या के बारे में है।’’ कंगारूओं की संख्या पर नियंत्रण रखने के लिए प्रजनन संबंधी दवाओं की उपयोगिता का परीक्षण किया जा रहा है।

कंगारूओं को मारने का काम सोमवार से शुरू होगा और इसके एक अगस्त को समाप्त होने की संभावना है।

एसीटी वाषिर्क कंगारू संख्या नियंत्रण के तहत पिछले दो वर्षों में करीब 4,000 कंगारूओं को मारा गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलिया, मारे जाएंगे कंगारूओं, पर्यावरण, ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र, Australia, Kangaroos To Be Killed, Environment, Australian Capital Territory
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com