विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

बगदाद में दो कारों में बम विस्फोट, 19 की मौत

बगदाद में दो कारों में बम विस्फोट, 19 की मौत
bhasha: बगदाद के शिया बहुल इलाके में आज दो कारों में हुए बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि एक हमला बगदाद अल जादिदा में एक व्यस्त कारोबारी मार्ग पर हुआ।

उन्होंने कहा कि इस घटना में 17 लोग मारे गए जबकि 43 अन्य घायल हुए। सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी बगदाद के जफरानिया में एक अन्य हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बगदाद, कार धमाका, बगदाद में कार धमाका, Baghdad, Baghdad Car Bombing