विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2014

सीरिया में हवाई हमलों में 17 आईएस आतंकवादी ढेर

काहिरा:

सीरिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में सीरियाई सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 17 इस्लामिक स्टेट आतंकवादी मारे गए।

सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। अपुष्ट खबरें हैं कि इसी इलाके में 26 और आतंकवादी मारे गए।

यह हमले दीर अल जुर प्रांत के पश्चिमी हिस्से में स्थित अल तबानी क्षेत्र में रात में हुए। यह क्षेत्र लगभग आतंकवादियों के कब्जे में हैं।

आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों पर सीरियाई विमानों के हमले में एक बच्चे की भी मौत हो गई, जो कि अपने रिश्तेदार से साथ घूमने आया था।

आईएस ने जून में इराक और सीरिया के अपने कब्जे वाले इलाकों में मुस्लिम खिलाफत स्थापित करने की घोषणा की थी।

इराक और सीरिया से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अमेरिका एक अंतरराष्ट्रीय गुट बना रहा है।

सेना के दबाव के बावजूद आईएस के आतंक का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सप्ताहांत के दौरान आईएस ने तीसरा वीडियो टेप जारी किया है, जिसमें काले कपड़े पहने हुए आईएस आतंकवादी ने एक अन्य पश्चिमी बंधक ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता डेविड हेनिस का सिर कलम कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया में हवाई हमला, आईएसआईएस आतंकियों की मौत, Syria, ISIS, Airstrike In Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com