विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

टेक्सस : 12 साल के सिख बच्चे का 'बम' को लेकर मज़ाक, तीन दिन काटने पड़े जेल में

टेक्सस : 12 साल के सिख बच्चे का 'बम' को लेकर मज़ाक, तीन दिन काटने पड़े जेल में
अरमान सिंह सराय अपने कज़िन बहन गिनी के साथ
टेक्सास: टेक्सस में एक 12 साल के बच्चे को तीन दिन तक जेल में रखा गया, क्योंकि उसने अपने क्लासमेट से मज़ाक में कह दिया था कि उसके बैग में बम है। अरमान सिंह सराय नाम के इस लड़के की बहन गिनी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।  गिनी ने बताया कि 'इस मज़ाक को सुनकर अरमान के क्लासमेट ने सोचा कि उस पर बम रखने का इल्ज़ाम लगाना 'फनी' हो सकता है।' यही नहीं प्रिंसिपल ने बिना किसी पूछताछ, सवाल-जवाब और अरमान के अभिभावकों को जानकारी दिए बिना पुलिस को बुला लिया। उसे सोमवार को रिहा किया गया। गिनी के इस पोस्ट को हजारों लोगों ने शेयर किया है।

माता-पिता हो गए थे चिंतित
अरमान के माता-पिता उस समय चिंतित हो गए, जब वह शुक्रवार को स्कूल से घर नहीं लौटा। उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और तब उन्हें पता चला कि वह बाल सुधार गृह में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैक्सास में निकोलस जूनियर हाई स्कूल में जब एक छात्र ने बताया कि अरमान स्कूल को उड़ाने की योजना बना रहा था, तो तुरंत पुलिस स्कूल पहुंची। हालांकि अरमान के परिवार ने बताया कि उन्हें फंसाया गया है और वह ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

इससे पहले अहमद मोहम्मद के साथ भी हो चुका है ऐसा हादसा
अरमान का जन्म टेक्सस के सिख परिवार में हुआ है। खाली समय वह अपने परिवार के साथ गुजारना पसंद करता है। इसके अलावा उसे टीवी देखना और वीडियो गेम्स खेलना भी बहुत पसंद है। टेक्सस में इससे पहले भी अहमद मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, क्योंकि घर की बनी उसकी घड़ी को स्कूल वालों ने भूलवश बम समझ लिया था। बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस बच्चे को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था। गिनी के इस पोस्ट को करीब 9 हज़ार लोग अभी तक शेयर कर चुके हैं।

This goofball on the left in this picture is my 12 year old cousin, Armaan Singh Sarai. He was born and raised in Texas...

Posted by Ginee Haer on Tuesday, 15 December 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमद मोहम्मद, अरमान सिंह सरायी, बैग में बम, Texas Boy, Armaan Singh Sarai, Bomb In School, Ginee Haer, Ahmed Mohamed, टेक्सस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com