इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के कबायली इलाके खैबर एजेंसी में शनिवार को पाकिस्तानी सैन्य विमानों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट पर प्रसारित रपट में सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सेना के लड़ाकू विमानों एवं हेलीकॉप्टरों ने तिराह घाटी के कुकीखेल इलाके में आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया।
सेना द्वारा कबायली इलाकों में जारी अभियान 'खैबर-2' के बीच ये हवाई हमले किए गए तथा पिछले वर्ष दिसंबर में पेशावर के सैन्य स्कूल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में लाई गई तेजी का हिस्सा माने जा रहे हैं।
पेशावर सैन्य स्कूल पर हुए हमले में 140 विद्यार्थियों और कर्मचारियों की मौत हो गई थी।
समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट पर प्रसारित रपट में सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सेना के लड़ाकू विमानों एवं हेलीकॉप्टरों ने तिराह घाटी के कुकीखेल इलाके में आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया।
सेना द्वारा कबायली इलाकों में जारी अभियान 'खैबर-2' के बीच ये हवाई हमले किए गए तथा पिछले वर्ष दिसंबर में पेशावर के सैन्य स्कूल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में लाई गई तेजी का हिस्सा माने जा रहे हैं।
पेशावर सैन्य स्कूल पर हुए हमले में 140 विद्यार्थियों और कर्मचारियों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं