विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

गर्लफ्रेंड की मौत का झूठा संदेश पाकर 11 साल के लड़के ने की आत्महत्या

गर्लफ्रेंड की मौत का झूठा संदेश पाकर 11 साल के लड़के ने की आत्महत्या
टॉयसन अपनी गर्ल फ्रेंड की मौत की ख़बर को सहन नहीं कर पाया और उसने आत्महत्या कर ली
सोशल मीडिया जहां एकदूसरे को जोड़ने का काम करता है तो कभी-कभी उस पर फैलाया जाने वाला झूठ किसी की मौत का कारण भी बन जाता है. अमेरिका के मिशिगन प्रांत में एक ऐसे ही बाकये में 11 साल के टॉयसन बेंज ने 13 साल की अपनी प्रेमिका की मौत की ख़बर देखकर आत्महत्या कर ली, लेकिन गर्लफ्रेंड की मौत की ख़बर झूठी थी.

वॉशिंगटन पोस्ट की ख़बरों के मुताबिक, टॉयसन की 13 वर्षीय प्रेमिका ने मजाक में अपनी ही सुसाइड का एक झूठा संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. प्रेमिका की मौत का संदेश पाकर टॉयसन इतना दुखी हुआ कि उसने वापस संदेश लिखकर कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड के लिए वह भी जान देने जा रहा है और यह कहते हुए उसने अपने कमरे में खुद को फांसी लगा ली. जब उसकी मां उसे देखती हुई उसके कमरे में दाखिल हुई तो अपने बच्चे का शव फंदे पर लटके हुए पाया. अपने बच्चे की मौत से दुखी टॉयसन की मां ने उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में आपराधिक मामला भी दर्ज कराया है

मृतक बच्चे की मां कैटरीना गॉस ने मीडिया को बताया कि यह घटना 14 मार्च की है. टॉयसन उस दिन स्कूल से कुछ जल्दी घर आ गया था, लेकिन रोजाना की ही तरह खुश था. उसने अपने बच्चे के लिए खाना भी बनाया, जिसे खाकर टॉयसन अपने कमरे में चला गया. कुछ समय बाद जब वह उसके कमरे गईं तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के साथ जिन बच्चों ने यह मजाक किया वे सभी उसी के स्कूल के हैं. कैटरीना ने बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के इस तरह के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की है.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: