विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

पाकिस्तान में होटल में आग लगने से 11 की मौत, 75 घायल

पाकिस्तान में होटल में आग लगने से 11 की मौत, 75 घायल
घटनास्थल का दृश्य.
कराची: पाकिस्तान के कराची में एक चार सितारा होटल में आज भीषण आग लगने से तीन महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 75 अन्य घायल हो गए.

बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि शहर के शहराह-ई-फैसल में रीजेंट प्लाजा होटल के भूतल पर स्थित रसोई में आग लगी थी और इसके बाद इसने इमारत की छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के समय होटल के अलग-अलग कमरों में करीब 100 अतिथि मौजूद थे.

एधी फाउंडेशन के फैसल एधी ने बताया कि तीन दमकल वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अतिथियों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुरू किया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन घटना में 11 लोगों की मौत हो गई.

कराची के मेयर वसीम अख्तर ने घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन निकास की व्यवस्था के अभाव और भारी धुंए के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई.

अखबार डॉन ने जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में आपातकालीन सेवाओं की प्रमुख डॉ सीमीन जमाली को उद्धृत करते हुए कहा कि आग की घटना से प्रभावित हुए लोगों को आपातकालीन विभाग में लाया गया है. जमाली ने बताया कि इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी हड्डियां आग से बचने के लिए होटल की खिड़कियों से कूदने के बाद टूट गई थीं. इनमें कुछ लोग कांच के टूटने से घायल हो गए और कुछ लोगों को धुएं की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

उन्होंने बताया कि घटना में तीन विदेशी भी प्रभावित हुए हैं और उनकी हालत स्थिर है. बचाव अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है और ऐसी खबर है कि अभी भी कुछ लोग होटल के अंदर फंसे हुए हैं. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगाया जा सका है.

घटना के समय पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहैब मकसूद भी होटल में मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार एक और क्रिकेटर यासीन मुर्तजा आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से जमीन पर कूद गए जिससे उनके टखने की हड्डी टूट गई. करामत अली को टूटे हुए कांच से चोटें आई हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कराची, होटल में आग लगी, 11 की मौत, 30 घायल, Pakistan, Karachi, Fire In Hotel, 11 Killed, 30 Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com