विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

वर्ल्ड कप टी-20 : खुशखबरी! धर्मशाला में भारत-पाकिस्‍तान मैच को मिली हरी झंडी

वर्ल्ड कप टी-20 : खुशखबरी! धर्मशाला में भारत-पाकिस्‍तान मैच को मिली हरी झंडी
नई दिल्ली: धर्मशाला में 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। पाकिस्‍तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी मैच के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके पहले बीसीसीआई ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उसे सुरक्षा की पूरी गारंटी दी है।

इस बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। दरअसल मैच न होने का अंदेशा तब पैदा हुआ जब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुरक्षा का सवाल उठाते हुए हाथ खड़े कर दिए। लेकिन कांग्रेस भी इस पक्ष में नहीं होती कि मैच न होने का ठीकरा उसके सिर फूटे।

लेकिन फिर पाकिस्तान से दो सदस्यों की टीम ने खुद जाकर वहां सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया। और सुरक्षा इंतजामों के देखने के बाद हामी भर दी।
तो अब 19 मार्च को टी-20 वर्ल्ड कप के तहत भारत-पाक के रोमांचक मुक़ाबले के लिए तैयार है धर्मशाला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम पाकिस्तान, धर्मशाला टी-20, भारत-पाकिस्तान धर्मशाला टी-20, वर्ल्ड कप टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20, WCT20 2016, India Vs Pakistan, Dharamshala T20, India-Pakistan Dharamshala T20, World Cup T20, T20 World Cup, World Cup T20 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com