वर्ल्ड कप टी-20 : खुशखबरी! धर्मशाला में भारत-पाकिस्‍तान मैच को मिली हरी झंडी

वर्ल्ड कप टी-20 : खुशखबरी! धर्मशाला में भारत-पाकिस्‍तान मैच को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली:

धर्मशाला में 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। पाकिस्‍तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी मैच के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके पहले बीसीसीआई ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उसे सुरक्षा की पूरी गारंटी दी है।

इस बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। दरअसल मैच न होने का अंदेशा तब पैदा हुआ जब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुरक्षा का सवाल उठाते हुए हाथ खड़े कर दिए। लेकिन कांग्रेस भी इस पक्ष में नहीं होती कि मैच न होने का ठीकरा उसके सिर फूटे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लेकिन फिर पाकिस्तान से दो सदस्यों की टीम ने खुद जाकर वहां सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया। और सुरक्षा इंतजामों के देखने के बाद हामी भर दी।
तो अब 19 मार्च को टी-20 वर्ल्ड कप के तहत भारत-पाक के रोमांचक मुक़ाबले के लिए तैयार है धर्मशाला।