
कराची:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने वर्ल्ड टी-20 में टीम के लचर प्रदर्शन के बावजूद रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह 'खलनायक' के रूप में टीम नहीं छोड़ना चाहेंगे। वकार ने कहा, 'मुझे खलनायक के रूप में पेश किया जा रहा है। यदि बोर्ड मुझे बर्खास्त करना चाहता है तो उन्हें पहले लिखित में मुझे सूचित करना होगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मैं इस तरह से नहीं जाना चाहूंगा।'
उन्होंने कहा, 'मैंने कोच पद का आग्रह नहीं किया था। मैंने पीसीबी में इसके लिए आवेदन किया था। नजम सेठी ने मेरा साक्षात्कार लिया था ओर मैंने उन्हें व्यापक योजना सौंपी थी जिसके आधार पर बोर्ड ने मुझे कोच नियुक्त किया।' वकार ने कहा, 'दुर्भाग्य से विश्व कप 2015 के बाद सेठी ने कभी मुझसे मुलाकात नहीं की। मैंने अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में कई दिक्कतों का जिक्र किया लेकिन बोर्ड ने मेरी एक नहीं सुनी।'
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'अब वे हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। वे मुझे बर्खास्त करना चाहते हैं। मैं कल जा सकता हूं, लेकिन यदि पाकिस्तान में चीजें इसी तरह चलती रहीं, तो अन्य कोच भी खुद को इसी स्थिति में पाएंगे।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
उन्होंने कहा, 'मैंने कोच पद का आग्रह नहीं किया था। मैंने पीसीबी में इसके लिए आवेदन किया था। नजम सेठी ने मेरा साक्षात्कार लिया था ओर मैंने उन्हें व्यापक योजना सौंपी थी जिसके आधार पर बोर्ड ने मुझे कोच नियुक्त किया।' वकार ने कहा, 'दुर्भाग्य से विश्व कप 2015 के बाद सेठी ने कभी मुझसे मुलाकात नहीं की। मैंने अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में कई दिक्कतों का जिक्र किया लेकिन बोर्ड ने मेरी एक नहीं सुनी।'
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'अब वे हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। वे मुझे बर्खास्त करना चाहते हैं। मैं कल जा सकता हूं, लेकिन यदि पाकिस्तान में चीजें इसी तरह चलती रहीं, तो अन्य कोच भी खुद को इसी स्थिति में पाएंगे।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वकार यूनुस, शाहिद अफरीदी, पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2016, टी20 वर्ल्ड कप, Waqar Younis, Shahid Afridi, PCB, Pakistan Cricket Team, WCT20 2016, ICC T20 World Cup 2016